कालेधन मसले पर तेजी से होगी जांच : SIT प्रमुख

कालेधन मसले पर तेजी से होगी जांच : SIT प्रमुख

अहमदाबाद: काले धन पर गठित विशेष जांच दल के प्रमुख बने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम बी शाह ने आज कहा कि इस मामले में कई किस्म की पेचीदगियां हैं लेकिन वह सुनिश्चित करेंगे कि इसकी जांच तेजी से हो। नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल ने कल अपनी पहली बैठक में घोषणा की थी कि काले धन के मामलों की जांच के लिए शाह की अध्यक्षता वाली एसआईटी का गठन किया जाएगा।

न्यायमूर्ति शाह ने कहा कि बड़ी सारी पेचीदगियां होंगी लेकिन फिलहाल मेरे लिए यह बता पाना मुश्किल है कि मेरे सामने कौन सी पेचीदगियां होंगी। लेकिन मैं जितनी जल्दी हो सके उनका समाधान करने की कोशिश करूंगा। जांच आयोग-समिति की रपटें सौंपने में देरी के पिछले रिकार्ड के बारे में पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि वह जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा ‘मैं लौह अयस्क के गैरकानूनी खनन (ओडिशा और गोवा में) संबंधी आयोग का अध्यक्ष था। मैंने पहली अंतरिम रपट दो महीने (जांच शुरू करने के) के भीतर सौंपी थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद गोवा की रपट छह महीने में सौंपी। ओडिशा की रपट अगले छह महीने में सौंपी। इसलिए मुझे भरोसा है कि मैं इसक काम को (काले धन मामले की जांच) जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पूरा कर सकूंगा। शाह ने कहा कि यदि बड़े राजनीतिक और उद्योगपति विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने में मामले में शामिल पाए गए तो वह उनसे सख्ती से निपटेंगे। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, May 28, 2014, 12:47

comments powered by Disqus