भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले भी लड़ाई जारी रखूंगा : अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अकेले भी जारी रखूंगा : अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अकेले भी जारी रखूंगा : अन्ना हजारेज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : जन लोकपाल बिल को पारित कराने की मांग को लेकर अपने गांव रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को ‘आप’ नेता गोपाल राय की खिंचाई की। जनरल वीके सिंह से विवाद करने पर अन्ना हजारे ने राय को फटकार लगाई। अन्ना के अनशन का आज चौथा दिन है।

वीके सिंह और गोपाल राय के बीच हुए विवाद से इतर अन्ना ने कहा, ‘आप पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि मेरा आंदोलन उनकी वजह से बड़ा हुआ लेकिन देश यह जानता है कि किसने किसको बड़ा बनाया।’

अन्ना हजारे ने यहां तक कि राय को अपना गांव छोड़कर जाने के लिए कहा। अन्ना ने कहा, ‘आप नेता को यहां क्यों बैठना चाहिए?’

अपने आंदोलन में राजनीति को कोई जगह न देने की हिमायती अन्ना ने कहा, ‘मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है लेकिन ‘आप’ नेता को मेरे अनशन में नहीं बैठना चाहिए मेरे आंदोलन में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।’अन्ना ने कहा, ‘राजनीति में सभी बुरे नहीं हैं लेकिन मैंने ‘आप’ नेताओं से कहा है कि वे मेरे साथ मंच साझा न करें।’

अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों द्वारा उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को छोड़ देने के बाद भी क्या वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस सवाल पर अन्ना ने कहा, ‘मैं यदि अकेला पड़ भी गया तो भी मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।’

76 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि संसद में जब तक जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो जाता तब तक वह अपना अनशन नहीं छोड़ेंगे।

First Published: Friday, December 13, 2013, 19:13

comments powered by Disqus