मोदी सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देंगे: जगन

मोदी सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देंगे: जगन

मोदी सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देंगे: जगननई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की राजग सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रेड्डी ने आज प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कहा, ‘‘आंध्रप्रदेश को उनकी (मोदी) जरूरत है।’’ यह पूछने पर कि क्या नौ सीटों पर जीतने वाली उनकी पार्टी राजग में शामिल होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को किसी राजनीतिक दल के समर्थन की जरूरत नहीं है।’’

रेड्डी ने कहा, ‘‘उनके पास 282 सांसद हैं और उन्हें हममें से किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है। आंध्रप्रदेश को उनकी (मोदी) जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजग सरकार को ‘‘मुद्दों पर आधारित’’ समर्थन देगी।

जगन ने आंध्रप्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर भी मोदी से बातचीत की।

उन्होंने भावी प्रधानमंत्री से अपील की कि वह सीमांध्र में नई राजधानी बनाने के लिए उदारता से धन मुहैया कराएं जैसा कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में वादा किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस का मुख्य विरोधी दल तेदेपा आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भाजपा का चुनाव पूर्व सहयोगी है और वह राजग का हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 17:30

comments powered by Disqus