भाजपा नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देंगे: शिंदे

भाजपा नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देंगे: शिंदे

भाजपा नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देंगे: शिंदे नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के उन सभी नेताओं को सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी, जिन्हें किसी तरह का कोई खतरा है।

रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शिन्दे से मुलाकात के दौरान आग्रह किया कि वह लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा नेताओं को सुरक्षा सुनिश्चित करें।

शिन्दे ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘जिन भाजपा नेताओं को खतरा है, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।।’ प्रसाद ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं को आतंकी खतरे के मुद्दे को उठाया है और शिन्दे से आग्रह किया कि वह चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं को ‘फूलप्रूफ’ सुरक्षा सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो चुनावी प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं। गृह मंत्री ने हालांकि कहा कि सरकार के पास किसी आतंकी समूह की ओर से ऐसे किसी खतरे की कोई जानकारी नहीं है।

कल शिन्दे ने कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कल कहा था कि मीडिया खबरों में खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के जीवन को खतरा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 18:00

comments powered by Disqus