Last Updated: Monday, May 19, 2014, 17:48
हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि टीआरएस नरेंद्र मोदी सरकार के साथ अच्छे एवं स्वस्थ संबंध बनाने की कोशिश करेगी तथा आंध्रप्रदेश के बाकी हिस्से (सीमांध्र) के साथ टकराव का रास्ता नहीं अपनाएगी लेकिन तेलंगाना के अधिकारों के लिए जी-तोड़ संघर्ष करेगी।
टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे एवं सरसिलिया से विधायक के टी रामाराव ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार केंद्र के साथ अच्छे एवं स्वस्थ्य संबंध सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता के अंदर हरसंभव प्रयास करेगी और आशा जतायी कि केंद्र नये तेलगाना राज्य के प्रति सहयोगकारी रहेगा।
के टी रामाराव (के टी आर) तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने चंद्रशेखर राव को रविवार को फोन किया और उन्हें तेलंगाना में टीआरएस की जीत पर बधाई दी तथा उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर (इस समारोह में शामिल हुआ जाए या नहीं) विचार कर रहे हैं।’’ केटीआर ने कहा, ‘‘अतएव, निश्चित ही, हम नये प्रधानमंत्री और उनकी टीम से दोस्ती कायम करना चाहेंगे तथा हम अगले पांच साल के दौरान मिलकर काम करना चाहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे बीच कैसे विचाराधारात्मक एवं राजनीतिक अंतर हैं। यह हम सबके लिए मिलकर काम करने का समय है क्योंकि अंतत: जनता ने उनके और हमारे पक्ष में वोट डाला है। अतएव, यह मिलकर काम करने का वक्त है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 17:48