Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 22:11

नई दिल्ली : राहुल गांधी के विवाह की योजना अटकलों की दृष्टि से सदाबहार विषय रहा है लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष का कहना है कि जब उन्हें उपयुक्त लड़की मिलेगी तब वह विवाह करेंगे।
प्रेट्र से साक्षात्कार में जब राहुल से पूछा गया कि वह कब विवाह करने का इरादा रखते हैं, उन्होंने कहा ‘यह एक ऐसा सवाल है जो हर समय, हर समय सामने आता है। अभी मैं चुनाव लड़ने में व्यस्त हूं। दुर्भाग्य से मैं अपने निजी जीवन पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं।’ यह पूछे जाने पर कि ‘क्या अब से दो वर्ष बाद या एक वर्ष बाद ?’ 43 वर्षीय राहुल गांधी ने कहा, ‘जब मुझे उपयुक्त लड़की मिल जाएगी।’’ सवाल : इसका अर्थ हुआ कि आपको उपयुक्त लड़की नहीं मिली है? राहुल ने कहा कि जब मुझे उपयुक्त लड़की मिल जाएगी, मैं विवाह कर लूंगा।
पालतू जानवर रखना पसंद करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष से उनके शौक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि वह काफी पढ़ते हैं और इसमें गैर गल्प पर आधारित पुस्तके अधिक होती हैं और काफी हद तक मेरे काम से जुडी होती है.. मसलन इतिहास, भूगोल, राजनीतिक मामलों, काफी कुछ पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन के बारे में होती हैं।
राहुल ने कहा कि वह अपनी बहन प्रियंका की तुलना में कम हिन्दी फिल्में देखते हैं। लेकिन हालीवुड की फिल्मों से उन्हें अक्सर निराशा होती है। उन्होंने कहा कि उनका कोई पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है। ‘मैं अच्छे काम की सराहना करता हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 22:11