Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 18:27

कोलकाता : भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने एक इंटर्न द्वारा उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार गांगुली पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के सिलसिले में आज कहा कि लोगों का न्यायपालिका से भरोसा कम नहीं होगा।
कबीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, आरोप हमेशा लगाए जा सकते हैं लेकिन इसे साबित करना होगा। मैं कह सकता हूं कि लोग न्यायिक प्रणाली में विश्वास नहीं खोएंगे। यह पूछने पर कि क्या गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से हट जाना चाहिए तो कबीर ने कहा, कोई भी आरोपों के आधार पर स्वत: नहीं हट जाता।
कबीर ने कहा, मैं जानता हूं कि गांगुली ने कहा था कि वह स्तब्ध एवं भौंचक रह गए। मैं अशोक दा को लंबे समय से जानता हूं जब वे न्यायपालिका के सदस्य थे। मैं विश्वास ही नहीं कर सकता कि ऐसा संभव है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 18:27