Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 18:31

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पत्र का एक या दो दिन में जवाब देगी। केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने पर विचार करने से पहले कांग्रेस के सामने कुछ शर्तें रखी हैं।
अहमद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा केजरीवाल का पत्र उन्हें भेजे जाने के तुरंत बाद कहा, ‘‘हम पत्र की समीक्षा करेंगे और एक या दो दिन में केजरीवाल को जवाब देंगे।
अहमद ने इससे पहले केजरीवाल को पत्र लिख कर उन्हें कांग्रेस की उस भावना से अवगत कराया था कि अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है तो पार्टी उसे बाहर से समर्थन देने को राजी है।
अहमद ने केजरीवाल से कहा था कि अगर आप सरकार बनाने के लिए तैयार है तो कांग्रेस उसे बाहर से समर्थन देगी। सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसके 31 उम्मीदवार चुनकर आये हैं, जबकि ‘आप’ को 28 और कांग्रेस को आठ सीटों पर सफलता मिली थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल से आज मुलाकात करने वाले केजरीवाल ने सरकार बनाने का निर्णय कर सकने से पहले कांग्रेस और भाजपा के लिए कुछ शर्तें रखी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में केजरीवाल ने 18 मुद्दों पर उनकी राय मांगी है जिनमें राजधानी में वीआईपी कल्चर समाप्त करने, बिजली कंपनियों का आडिट और विधायकों के स्थानीय निधि योजना को समाप्त करना शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 18:31