Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 20:06
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी दूतावास स्कूल द्वारा कर एवं वीजा के कथित उल्लंघन की खबरों पर भारत आवश्यक कार्रवाई करेगा। खुर्शीद ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने अमेरिकी दूतावास स्कूल से जानकारी मांगी है ताकि पता किया जा सके कि स्कूल और उसके कर्मचारियों द्वारा संबद्ध भारतीय कानूनों का पालन हो रहा है।
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे को पिछले साल दिसंबर में न्यूयार्क में वीजा धोखाधडी के आरोपों में गिरफ्तार किये जाने के बाद भारत ने कई कदम उठाये थे, जिनमें अमेरिकी राजनयिकों को मिले अतिरिक्त विशेषाधिकार वापस ले लिए गए। सरकार ने यहां अमेरिकी दूतावास और अन्य अमेरिकी संस्थानों की गतिविधियों की गहन जांच भी की।
अमेरिका से भारत सरकार ने ये भी कहा कि वह अपने उस वरिष्ठ राजनयिक को तत्काल हटाये, जो देवयानी प्रकरण में नजदीकी से संलिप्त था और जिसकी वजह से अमेरिका ने एकतरफा कार्रवाई की। खुर्शीद ने कहा कि जिस ढंग से देवयानी को गिरफ्तार किया गया, वह वियना समझौते के तहत राजनयिकों को मिली छूट और विशेषाधिकार के एकदम विपरीत था। ये मुद्दा अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया गया जिसका दावा है कि उसके हिसाब से वियना समझौते का उल्लंघन नहीं हुआ है। अमेरिका का तर्क था कि उसने मानक प्रक्रिया का अनुकरण किया है।
उन्होंने कहा कि राजनयिकों को मिलने वाले अधिकारों और छूट के मुद्दे पर चूंकि दोनों देशों के अलग अलग नजरिये थे इसलिए दोनों देश सहमत हुए कि इससे जुडे पहलुओं के व्यापक समाधान के लिए बातचीत शुरू की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 20:06