राहुल गांधी की अगुवाई में जीतेंगे 2014 का चुनाव : मनमोहन सिंह

राहुल गांधी की अगुवाई में जीतेंगे 2014 का चुनाव : मनमोहन सिंह

राहुल गांधी की अगुवाई में जीतेंगे 2014 का चुनाव : मनमोहन सिंहज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी के नेतृत्व में 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि अगर हम सही तरीके से तैयारी करें तो 2014 के चुनाव जीत सकते हैं जो राहुल की जीत होगी । उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव राहुल की अगुवाई में जीतने को लेकर कोई संदेह नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलतियां की है लेकिन हमने उन गलतियों से सीखने की कोशिश की है। पीएम ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के परिणाम आत्मनिरीक्षण की जरूरत बताते हैं, उम्मीद छोडने की नहीं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को बताएं कि वे कुछ विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े दावों के बहकावे में न आएं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अधिवेशन में यहां प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यो की तुलना उन वर्षो में हुए कार्यो से करें, जब विपक्षी पार्टियों का शासन था।

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे विपक्षियों के दावों की समीक्षा करें और उनके कार्यो (जब वे सत्ता में थे) की तुलना हमारी सरकार के कार्यो से करें। वे समझ जाएंगे कि किनका काम बेहतर है।

दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को सत्ता से हटाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोग विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े दावों के बहकावे में न आएं, क्योंकि वे वादे बड़े-बड़े करते हैं, जिन्हें पूरा करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले सालभर से आर्थिक विकास दर कम रही है, लेकिन यह सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) की पांच फीसदी दर्ज की गई है और संप्रग शासन के नौ साल में यह जीडीपी की 7.9 फीसदी रही है, जो नौ साल के लिए एक रिकार्ड है।




First Published: Friday, January 17, 2014, 13:36

comments powered by Disqus