Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 20:01
नई दिल्ली : पंद्रहवीं लोकसभा का पंद्रहवां सत्र पांच दिसंबर से शुरू होगा। लोकसभा सचिवालय ने आज इसकी औपचारिक घोषणा की। लोकसभा की विज्ञप्ति में बताया गया कि 5 दिसंबर को शुरू होकर इस शीतकालीन सत्र के 20 दिसंबर तक चलने की संभावना है।
इससे पहले रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने 11 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से शीतकालीन सत्र के लिए इन तिथियों की सिफारिश की थी। संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर एक महीना चलता है लेकिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बार इसकी बैठकों में कटौती की गई है।
इन राज्यों में मतदान प्रक्रिया 4 दिसंबर को संपन्न होगी और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। शीतकालीन सत्र में तेलंगाना विधेयक, लोकपाल विधेयक, शिकायत निवारण विधेयक, इलेक्ट्रानिक डिलिवरी सेवा विधेयक और अनुसूचित जाति-जनजाति प्रतिनिधित्व पुन: समायोजन विधेयक पारित कराने के लिए रखे जा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 20:01