Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 13:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज पर हाल में दो इंटर्न द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के एक हफ्ते के बाद एक अन्य महिला वकील ने एक सीनियर एडवोकेट पर ऐसी पेशकश करने का आरोप लगाया है जो ‘आसक्त रोमांटिक और यौन रुचि’ के थे।
यह महिला अधिवक्ता अब उस वरिष्ठ अधिवक्ता के सहायक के तौर पर काम नहीं करती है। उसने वेबसाइट ‘लीगली इंडिया’ पर अपने अनुभवों को साझा किया है। इसी वेबसाइट ने हाल में दो इंटर्नों के आरोपों को सार्वजनिक किया था कि उन्हें एक न्यायाधीश से यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।
महिला ने यह भी कहा है कि वह नहीं चाहती है कि जो वह लिख रही है, वह कानूनी शिकायत बन जाए क्योंकि उसकी मंशा इसे आगे बढ़ाने की नहीं है। उसने लिखा है कि मैं नहीं चाहती कि यह कानूनी शिकायत बन जाए और मेरी इसे आगे बढ़ाने की मंशा नहीं है। मेरे अंदर पहले ऐसा करने का साहस नहीं था, लेकिन किसी और ने अब कर दिया है तो मैं महसूस करती हूं कि कम से कम मैं उसके और कई अन्य लोगों के कोशिशों में साथ दे सकती हूं।
महिला वकील ने कहा कि उसने किसी समय एक बेहद वरिष्ठ वकील के सहायक के तौर पर काम किया था। सहायक के तौर पर उसके काम करना बंद करने के बावजूद उसे अधिवक्ता की ओर से निवेदन जारी रखा गया। वेबसाइट के मुताबिक उसने लिखा है, यह शारीरिक प्रकृति का नहीं था, यह आसक्त रोमांटिक और यौन रुचि का था। यह अनुचित समय पर फोन कॉल से लेकर फूल भेजने, रात्रि भोज का न्योता देने और उसके बाद यौन प्रकृति का ई-मेल फॉरवर्ड करने और एसएमएस चुटकुले भेजने तक था।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 13:24