महिला आयोग ने सीबीआई निदेशक का इस्तीफा मांगा

महिला आयोग ने सीबीआई निदेशक का इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बुधवार को मांग की कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक रंजीत सिन्हा को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके एक दिन पहले मंगलवार को सिन्हा ने दुष्कर्म पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी।

सिन्हा, मंगलवार शाम यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सट्टेबाजी को वैधानिक बनाने के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी को वैध कर देने में क्या गलत है? क्या हमारे पास सट्टेबाजी रोकने के लिए एजेंसियां हैं? यदि आप सट्टेबाजी पर प्रतिबंध को लागू नहीं कर सकते, तो यह ठीक ऐसा है, जैसे कि आप यदि दुष्कर्म को रोक नहीं सकते, तो इसका आनंद लीजिए।

ममता शर्मा ने कहा कि मुझे यह कहने में दुख हो रहा है कि एक ऐसी एजेंसी, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए है, उसके प्रमुख ऐसी बातें कह रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अगर ऐसा कहा है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि निचले स्तर पर लोगों को संवेदनशील बनाने की जरूरत है, लेकिन इस उदाहरण ने यह दिखाया है कि ऊंचे स्तर पर लोगों को भी संवेदनशील बनाने की जरूरत है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बुधवार को एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि सिन्हा के कथन को गलत तरीके से पेश किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई निदेशक ने कहा था कि अगर कानून लागू नहीं किया जा सकता, तो इसका मतलब यह नहीं कि कानून होना ही नहीं चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 14:05

comments powered by Disqus