नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में रैली करने से नहीं रोकेंगे: उमर

नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में रैली करने से नहीं रोकेंगे: उमर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यदि श्रीनगर में रैली आयोजित करना चाहते हैं तो उन्हें रोकने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यह पूछने पर कि क्या श्रीनगर में भाजपा नेता को रैली करने की मंजूरी दी जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा, (श्रीनगर में मोदी को) अनुमति न देने का सवाल ही कहां पैदा होता है?’ उन्होंने कहा, कृपया आइए। यदि यहां आपकी पार्टी (भाजपा) की इकाई है और आप 500 लोगों को संबोधित करना चाहते हैं, तो आप आ सकते हैं। उन्हें (भाजपा को) राजनीतिक गतिविधियां करने से कोई नहीं रोक रहा।

उमर ने कहा, हम अलगाववादियों को (भी) राजनीतिक गतिविधियां करने से नहीं रोकते। मोदी को रोकने का सवाल ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा नेताओं को पूर्व में इस वर्ष राज्य में प्रवेश करने से इसलिए रोका गया था क्योंकि किश्तवाड़ दंगों के बाद हालात और खराब होने की आशंका थी। उन्होंने कहा, राजनीतिक गतिविधि को कोई नहीं रोकेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 17:41

comments powered by Disqus