जेनेवा में होगी विश्व के सबसे बड़े हीरे की नीलामी

जेनेवा में होगी विश्व के सबसे बड़े हीरे की नीलामी

नई दिल्ली : एक दुर्लभ मुगलकालीन हार को बुधवार को क्रिस्टी के द्वारा जेनेवा में नीलाम किया जाएगा। इस हार पर मुगल बादशाह अकबर और जहांगीर के नाम उत्कीर्ण हैं। क्रिस्टी कल ही विश्व के सबसे बड़े दोषरहित नीले हीरे की भी नीलामी करेगी। नीलामी में कुल 8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बिक्री होना आंका गया है।

नीलामकर्ताओं ने बताया कि ’मैग्नीफिशेंट ज्वेल्स’ बिक्री नीलामी में सत्रहवीं सदी के समय के सात मुगलकालीन कंठहार हैं जिन पर मुगल बादशाहों के नाम गुदे हैं। इनकी कीमत 1,50,000 से 20,00,000 अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।

मुगल बादशाह रत्नों से अपने प्यार किए जाने के लिए जाने जाते रहे हैं। मुगलों के पूर्वज तिमूरिद के जमाने से इन नगीनों पर नाम गुदवाने की परंपरा शुरू हुई। वे हीरों, पन्नों और अन्य कीमती पत्थरों पर अपना नाम उत्कीर्ण कराते थे जिन्हें वे अपने बड़े कंठहारों में पसंद करते थे। जहां एक तरफ ये रत्न साम्राज्य की समृद्धि और शान का प्रतीक होते थे वहीं मुगलों द्वारा इसे रक्षा कवच देने वाले ताबीजों के रूप में भी एकत्रित किया जाता था। कतर में स्थित इस्लामिक कला संग्रहालय में एक महत्तवपूर्ण हार प्रदर्शित किया गया है जिसमें 11 मुगलकालीन रत्न जड़े हैं। इसका कुल वजन 877.23 कैरेट है। इन रत्नों में से 3 पर मुगल बादशाह जहांगीर और 1 पर शहंशाह शाहजहां का नाम गुदा हुआ है।

‘मैग्नीफिशेंट ज्वेल्स’ में विश्व के सबसे बड़े दोषरहित नीले हीरे की भी नीलामी होनी है। ‘द ब्लू’ नामक इस हीरे की कीमत 2,10,00,000 से 2,50,00,000 अमेरिकी डॉलर के बीच आंकी गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 15:04

comments powered by Disqus