युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए : चिदंबरम

युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए : चिदंबरम

युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए : चिदंबरमनई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 272 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे, जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम हो। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में पेश किए गए राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर अपने विचार रखते हुए चिदंबरम ने कहा कि देश की 68 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है।

चिदंबरम ने कहा कि मेरे पास एक क्रांतिकारी विचार है। आधी संसदीय सीटों (272) पर 35 वर्ष से कम उम्र के लोगों को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। यदि भारत युवा है, तो युवा भारत को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। उन्हें हर हाल में सशक्त बनाया जाना चाहिए। चिदंबरम ने `युवा भारत, सशक्त भारत का नारा` दिया।

चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 272 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षा है और सत्ता हासिल करने की एक कोशिश है। चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस का मिशन भारत को सशक्त बनाने का है और उसने पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी को चुना है कि वह 2014 के चुनाव का नेतृत्व करें। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 13:51

comments powered by Disqus