Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 20:41

बीजिंग : चीन दिसंबर में चंद्रमा पर अपना पहला रोवर भेजने जा रहा है और इसका नाम ‘‘यूतू’’ रखा जा सकता है। चीन के मूल निवासियों ने इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए 10 संभावित नाम सुझाए हैं जिनमें से एक ‘‘यूतू’’ भी है।
बीजिंग टाइम्स ने एक माह तक चली ऑनलाइन रायशुमारी और एक निर्णायक मंडल की बहस के हवाले से कहा है ‘‘यूतू नाम परियोजना के संभावित नामों में शीर्ष पर है। इसके अलावा ‘तानसौ’ :अन्वेषण: और ‘लान्यूए’ (चंद्रमा को पकड़ें) नाम क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।’’
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि चीनियों ने 25 सितंबर से 25 अक्तूबर तक दो प्रतिष्ठित वेबसाइट्स पर चंद्रमा पर जाने वाले रोवर के लिए नाम सुझाए थे।
अखबार के अनुसार, कुल 190,000 प्रस्ताव प्राप्त हुए और 14 सदस्यीय निर्णायक बोर्ड ने व्यापक बहस तथा शनिवार को मतदान के कई दौर के बाद अंतिम दस नामों का चयन किया। चीनी धारणा के अनुसार, यूतू एक सफेद पालतू खरगोश है जो चंद्रमा पर चांग देवी के साथ रहता है।
अगले सप्ताह एक और ऑनलाइन रायशुमारी होगी जिससे तीन सर्वाधिक लोकप्रिय नाम का चयन होगा और अंतिम परिणाम नवंबर में घोषित किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 20:41