चीन में 1400 वर्ष पुराने बौद्ध मठ की खोज

चीन में 1400 वर्ष पुराने बौद्ध मठ की खोज

बीजिंग : चीन के शांशी प्रांत में नदर्न छि राजवंश के दौरान बना 1400 वर्ष पुराना एक बौद्ध मठ मिला है।

पुरातत्वविदों का कहना है कि इस मठ से शुरुआती बौद्ध नक्काशी पर प्रकाश डालने में मदद मिलेगी। यह मठ तांगजी मंदिर परिसर का हिस्सा है जो कि शांशी की राजधानी ताईयुआन शहर के निकट एक पर्वत पर है।

इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलोजी ऑफ चाइनीज अकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज (आईए सीएएसएस) के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इस मठ का निर्माण 556 ई. में नदर्न छि राजवंश (550-557 ई) के शासन के दौरान किया गया था जो बौद्ध धर्म के विकास का काल था।

संवाद समिति शिन्हुआ ने आईए सीएएसएस के अनुसंधानकर्ता ली युछुन के हवाले से कहा, ‘‘चीन में पहली बार ऐसी इमारत का पता चला है और यह शुरुआती बौद्ध नक्काशी पर प्रकाश डालती है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 8, 2013, 16:19

comments powered by Disqus