Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 18:49
लंदन : ब्रिटिश में युवक अब आंखों के इर्दगिर्द क्रीम और मॉइश्चराइजर का प्रयोग करने से नहीं शर्माते हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि युवक अपने रूप को निखारने में मददगार उत्पादों पर अच्छा खर्च कर रहे हैं। वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, डेबेंहम्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में औसतन 30 की आयु वाले 1,000 ब्रिटिश पुरुषों ने स्वीकार किया है कि वे प्रतिमाह आंखों के इर्दगिर्द महंगी क्रीम और शानदार मॉइश्चराइजर लगाने एवं स्पा पर 100 पाउंड से अधिक खर्च करते हैं। यह खर्च उनकी जिम सदस्यता से तीन गुना अधिक है।
20 से 29 के बीच की उम्र वाले युवक सौंदर्य उत्पादों पर प्रतिमाह औसतन 35 पाउंड खर्च करते हैं जो 40 वर्षीय युवकों की तुलना में दोगुना है। युवक 70 पाउंड खर्च करते हैं, वहीं 50 की उम्र वाले पुरुष रूप निखारने के लिए करीब 45 पाउंड खर्च करते हैं। डेबेंहम्स प्रवक्ता ने कहा,अगर आप सौभाग्यशाली हैं तो अपनी किशोरावस्था में सौंदर्य पर बराबर ध्यान देते हैं। 20 की आयु के मध्य में बिजली चालित रेजर और दाग उपचार उत्पाद से परिचय का मतलब है कि खर्च में निश्चित रूप से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा,लेकिन 30 के पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते सब बदल जाता है। तब आपका ध्यान उन उत्पादों पर केंद्रित होता है जो रूप को बचाएं और बरकार रखें। उस समय पैसे से कुछ लेना-देना नहीं होता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 18:49