चीन के नए उपग्रह से दिखेगा पृथ्वी का 3डी नजारा

चीन के नए उपग्रह से दिखेगा पृथ्वी का 3डी नजारा

चीन के नए उपग्रह से दिखेगा पृथ्वी का 3डी नजाराबीजिंग : चीन का मौसम संबंधी उपग्रह ‘फेंगयुन-तृतीय’ से पृथ्वी की तस्वीर को तीन आयामों से देखा जा सकेगा। चीन के मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि यह उपग्रह एक ऐसा निगरनी नेटवर्क तैयार करेगा जिससे पृथ्वी के तीन आयामी, मल्टी-स्पेक्ट्रम और रिमोट सेंसिंग अवलोकन को सतत बनाए रखने में मदद मिलेगी।

यह उपग्रह वैश्विक पर्यावरण, आपदा को कम करने तथा जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने को लेकर पहले से ज्यादा बेहतर डाटा मुहैया कराएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 12:39

comments powered by Disqus