50 हजार साल पुराने उल्कापिंड ने दिए मंगल ग्रह पर पानी के संकेत

50 हजार साल पुराने उल्कापिंड ने दिए मंगल ग्रह पर पानी के संकेत

50 हजार साल पुराने उल्कापिंड ने दिए मंगल ग्रह पर पानी के संकेतवाशिंगटन : नासा के वैज्ञानिकों ने करीब 50 हजार साल पहले अंटार्कटिका में गिरे मंगल ग्रह के उल्कापिंड की जांच में मंगल पर पानी होने के संकेत मिलने का दावा किया है जिससे लगता है कि मंगल पर कभी जीवन संभव रहा हो।

हयूस्टन में नासा के जानसन अंतरिक्ष केन्द्र के वैज्ञानिकों ने नये अनुसंधान में ‘यामतो 000593’ नाम के मंगल ग्रह के 13.7 किलोग्राम के उल्कापिंड के अंदर के ढांचे पर ध्यान दिया। दल ने कहा कि बड़े यामतो उल्कापिंड के भीतर मिले नये विभिन्न ढांचों से संकेत मिलते हैं कि हो सकता है कि मंगल ग्रह पर लाखों वर्ष पहले जैविक प्रक्रियाएं होती हों। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 20:12

comments powered by Disqus