जेट-चालित कार उड़ेगी 880 किलोमीटर प्रति घंटा!

जेट-चालित कार उड़ेगी 880 किलोमीटर प्रति घंटा!

न्यूयॉर्क : लंबी दूरी की यात्रा को आसान बनाने के लिए जल्द ही एक जेट-चालित कार आने वाली है जिसकी गति 880 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जेट से चलने वाली यह कार नई दिल्ली से मुंबई की यात्रा दो घंटे से भी कम समय में पूरी कर लेगी। इसे नीचे उतारने के लिए हाईवे को रनवे की तरह प्रयोग किया जा सकेगा।

`जीएफ 7` नामक इस वाहन की अवधारणा एयरोस्पेस उद्योग को समर्पित कैलिफोर्निया की डिजाइन और इंजीनियरिंग फर्म `एयरबॉस एयरोस्पेस` के इंजीनियर ग्रेग ब्राउन तथा डेव फासेट के दिमाग की उपज है। इस जेट-चालित कार में चार लोग यात्रा कर सकेंगे।

इसमें हाईवे की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसका टरबाइन इंजन की क्षमता 3,500 पाउंड होगी। इसका मतलब है कि यह 38,000 फीट और 880 किलोमीटर प्रति घंटा की चलने की क्षमता रखती है।

गिजमैग रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राउन ने कहा, `आप वैद्युत मोटर का प्रयोग करके इसे रनवे पर चलाकर जेट का ईंधन बचा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टरबाइन इंजन चालू कर सकते हैं।` उन्होंने बताया, `टरबाइन इंजन अतिरिक्त वैद्युत क्षमता और बैटरी चार्ज की क्षमता निर्माण करता है।` उम्मीद है कि यह जेट-चालित वाहन चार वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगी।

First Published: Sunday, June 1, 2014, 16:08

comments powered by Disqus