Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 14:50

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के उत्तरी तट के निकट हंपबैक डॉल्फिन की एक नई प्रजाति की मछलियां देखी गईं। अपने पिछले पंखों के ठीक नीचे एक विशेष कूबड़ के चलते हंपबैक डॉल्फिन के नाम से जानी जाने वाली इन मछलियों की लंबाई आठ फुट तक हो सकती है और इनका रंग गहरा स्लेटी, गुलाबी या सफेद हो सकता है।
यह प्रजाति सामान्यत: पूरे प्रशांत एवं हिंद महासागर से लेकर ऑस्ट्रेलिया के तटों पर समुद्री जल, डेल्टा और ज्वारनदमुख में पायी जाती हैं। अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नैचुरल हिस्ट्री के वन्यजीव संरक्षण सोसाइटी के शोधकर्ताओं ने इस स्तनपायी जलीय जीव की विलुप्त प्रजातियों की संख्या का पता लगाने के लिए इसके भौतिक एवं आनुवांशिक आंकड़ों का अध्ययन कर इसके विकास इतिहास का पता लगाया।
डब्ल्यूसीएस के लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई कार्यक्रम के सह निदेशक एवं इस अध्ययन के प्रमुख लेखक डा. मार्टिन मेंडिज कहते हैं कि हमारे संयुक्त रूपात्मक एवं अनुवांशिक अध्ययन के निष्कषोर्ं के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि हंपबैक डॉलफिन की कम से कम चार प्रजातियां हैं। मेंडिज ने हंपबैक डॉलफिन की कम से कम चार प्रजातियों के पहचान की बात कही है, जिसमें पश्चिम अफ्रीका से सटे पूर्वी अटलांटिक में पाई जाने वाली अटलांटिक हंपबैक डालफिन (सोउसा तेउस्जी), मध्य से लेकर पश्चिमी हिंद महासागर में पायी जाने वाली इंडो-पैसीफिक हंपबैक डॉलफिन (सोउसा प्लमबीआ) और पूर्वी हिंद से लेकर पश्चिम प्रशांत महासागर में पायी जाने वाली इंडो-पैसिफिक हंपबैक डॉलफिन (सोउसा चिनेन्सिस) के अलावा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया तट के निकट हंपबैक डॉलफिन की एक चौथी प्रजाति पाई गई है, जिसका नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 14:50