Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 09:36

टोरंटो: क्या आप चाहते हैं कि आप घर में ही पेयजल की गुणवत्ता की जांच कर लें, तो आप के लिए खुशखबरी है। शोधकर्ता एक ऐसी गोली बना रहे हैं जिससे आप अपने घर में ही पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकेंगे और प्रयोगशाला के चक्कर लगाने से बच सकेंगे। परीक्षण का तरीका भी बहुत सरल है। पानी की एक बोतल में गोली को अच्छी तरह हिलाइए। अगर पानी का रंग बदल जाता है तो समझिए आपको जवाब मिल गया।
मैक्मास्टर यूनिवíसटी, कनाडा में बायोइंटरफेसेज इंस्टीट्यूट के निदेशक जॉन ब्रेनन के बताया कि यह नियमित रसायन विज्ञान है, हमें पता है कि यह काम करता है, लेकिन अब यह एक गोली के रूप में है। यह अध्ययन रसायन विज्ञान के शोधपत्र `एंजेवांट कमी` में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 09:36