मंगल ग्रह अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी । All preparations completed related with Mars mission

मंगल ग्रह अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी

मंगल ग्रह अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को कहा कि भारत के मंगल ग्रह अभियान के रॉकेट से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत का महत्वाकांक्षी 430 करोड़ रुपये का मंगल ग्रह अभियान पांच नवंबर को दोपहर 2.36 बजे शुरू होगा।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी25) से `मार्स आर्बिटर` का प्रक्षेपण होगा। प्रक्षेपण की अंतिम गिनती जहां 3 नवंबर को सुबह शुरू होगी वहीं प्रक्षेपण का अभ्यास गुरुवार सुबह ही शुरू हो गया। अभ्यास के दौरान प्रक्षेपण के अलावा उसकी हर गतिविधि का अभ्यास किया जाएगा।

First Published: Friday, November 1, 2013, 08:45

comments powered by Disqus