भारतीय मूल के चेत कनौजियो ने ईजाद किया अनूठा एंटिना

भारतीय मूल के चेत कनौजियो ने ईजाद किया अनूठा एंटिना

न्यूयार्क : भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी चेत कनौजिया ने एक ऐसा लघु एंटिना ईजाद किया है जो टेलीविजन सिग्नल पकड़कर उसे इंटरनेट के जरिये उपभोक्ताओं को भेजने में सक्षम है। उनके इस आविष्कार ने अमेरिकी टीवी उद्योग में खलबली पैदा कर दी है।

कनौजिया की कंपनी एयरो, एबीसी, एनबीसी और सीबीएस जैसी प्रसारण कंपनियों के लिए खतरा बन गई है और वह अमेरिकी उच्चतम न्यायालय में इन कंपनियों से कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

लघु एंटिना उपभोक्ताओं को किसी भी उपकरण पर इंटरनेट के जरिये प्रसारण देखने या रिकार्ड करने की सहूलियत देता है और इसके लिए किसी तार या केबल बॉक्स की जरूरत नहीं है। कंपनी यह काम प्रत्येक उपभोक्ता को एक रिमोट एंटिना एवं एक डीवीआर देकर करती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय मामले की सुनवाई इस महीने करेगा। न्यायालय के निर्णय का टेलीविजन उद्योग पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ेगा। कनौजिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आएगा। भोपाल में पले-बढ़े कनौजिया ने ज्यादातर समय धूम्रपान एवं मद्यपान आदि में खर्च किया और पढ़ाई में बहुत कम समय दिया। भारत में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में अंडरग्रैजुएट की डिग्री हासिल करने के बाद वह अमेरिका आ गए और नार्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर सिस्टम्स इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 15:59

comments powered by Disqus