दिसंबर में चांद पर `चैंग ई-3` यान भेजेगा चीन

दिसंबर में चांद पर `चैंग ई-3` यान भेजेगा चीन

बीजिंग: चीन दिसंबर की शुरुआत में चैंग ई-3 अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह पर भेजेगा। यह जानकारी स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन आफ साइंस, टेक्नोलोजी एंड इंडस्ट्री फार नेशनल डिफेंस ने मंगलवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चैंग ई-3 में लैंडर और मून रोवर मौजूद है। यह पहली बार है जब चीन का अंतरिक्ष यान किसी दूसरे ग्रह पर आसानी से उतरेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 09:32

comments powered by Disqus