चीन ने अपना पहला मून मिशन किया लॉन्च

चीन ने अपना पहला मून मिशन किया लॉन्च

चीन ने अपना पहला मून मिशन किया लॉन्चबीजिंग : चीन ने आज रात एक रोबोटिक रोवर के साथ चंद्रमा पर एक मानवरहित ल्यूनर प्रोब भेजा है। चंद्रमा की सतह के अध्ययन के लिए मानवरहित ल्यूनर प्रोब भेजा गया है। यह परग्रही खगोलीय पिंड पर जाने की चीन की पहली कोशिश में एक बड़ा कदम है।

करीब 56.4 मीटर उंचे लॉंग मार्च-3बी नाम के रॉकेट के जरिए ‘चांग’ई -3’ नाम का प्रोब कक्ष में प्रक्षेपित किया गया। शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से ‘चांग’ई -3’ को प्रक्षेपित किया गया।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी इस प्रक्षेपण का लाइव प्रसारण किया। प्रोब सफलतापूर्वक अपने कक्ष में दाखिल हो गया। सरकारी मीडिया के मुताबिक, यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो ल्यूनर प्रोब चंद्रमा पर दिसंबर के मध्य में उतरेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 08:49

comments powered by Disqus