जीएसएलवी-डी5 के लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरू

जीएसएलवी-डी5 के लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरू

जीएसएलवी-डी5 के लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरूचेन्नई : इसरो के नवीनीकृत जीएसएलवी (जियो सिंग्क्रनस सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल) के प्रक्षेपण की 29 घंटे तक चलने वाली उलटी गिनती आज सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर शुरू हो गई।

इसरो के प्रवक्ता देवीप्रसाद कार्णिक ने बताया, ‘‘कल शाम 4 बजकर 18 मिनट पर लॉन्च होने वाले जीएसएलवी-डी5 के लिए 29 घंटे की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। योजना के अनुसार अपने साथ 1,980 किलोग्राम का जीसेट-14 संचार उपग्रह ले जाने वाला यह लॉन्च व्हीकल सही ढंग से काम कर रहा है।’’ स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ जीएसएलवी-डी5 अभियान के पहले प्रयास को पिछले साल 19 अगस्त को अंतिम समय में रोक दिया गया था क्योंकि इसके दूसरे चरण में ईंधन रिसाव पाया गया था।

इसके लिए ईंधन के लिए एल्यूमीनियम से बने टैंक एफ्नर 7020 को वजह बताया गया था, जिसमें समय के साथ दरारें पड़ जाती थीं। अपने पहले, दूसरे और तीसरे चरण में जीएसएलवी ने भूस्थतिक स्थानांतरण कक्षक में अपने यात्री अंतरिक्षयान को ठोस, धरती पर संग्रह योग्य द्रव और क्रायोजेनिक प्रणोदकों के मिश्रण के साथ स्थापित करना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 14:19

comments powered by Disqus