मंगल मिशन को शुरू करने पर निर्णय जल्‍द: इसरो ! Decision to start mars mission soon: ISRO

मंगल मिशन को शुरू करने पर निर्णय जल्‍द: इसरो

बेंगलुरु : भारत के मंगल ओरबिटर मिशन (एमओएम) को शुरू करने की तारीख के बारे में शनिवार को को निर्णय किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने आज दी।

राधाकृष्णन ने कहा कि जहाज पर लगे संचार टर्मिनल दक्षिण प्रशांत महासागर के अपने रास्ते पर हैं और उसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए कुछ और सूचना मिल रही है। इसे सही जगह पर स्थित किया जाना है ताकि इंजेक्शन (मंगल कक्ष अंतरिक्ष विमान) को देखा जा सके।

उन्होंने कहा कि लांच ऑथराइजेशन बोर्ड की कल एक और बैठक होगी जहां तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपग्रह और प्रक्षेपक वाहन सब ठीक हैं। दो जहाज एससीआई यमुना और एससीआई नालंदा को भारतीय जहाजरानी निगम से लिया गया है ताकि रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष में छोड़े जाने के महत्वपूर्ण समय का अध्ययन किया जा सके। एमओएम मिशन के प्रक्षेपण का समय 28 अक्तूबर से 19 नवम्बर के बीच हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 21:04

comments powered by Disqus