Last Updated: Monday, February 10, 2014, 21:05
केनबरा : ऑस्ट्रेलियन नेशनल युनिवर्सिटी (एएनयू) के अंतरिक्ष विज्ञानियों ने ब्रह्मांड में सबसे पुराने तारे की खोज की है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस खोज ने पहली बार अंतरिक्ष विज्ञानियों को सबसे पुराने तारे के रासायनिक तत्वों के अध्ययन का अवसर दिया है, जिससे वज्ञानिक इस बात का अध्ययन कर सकें कि आरंभ में बह्मांड कैसा था।
एएनयू रिसर्च स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स के प्रमुख शोधकर्ता स्टीफन केलर ने कहा कि पहली बार हम बिना किसी संदेह के यह कह सकते हैं कि हमने सबसे पुराने तारे के फिंगरप्रिंट हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड के सबसे पहले तारे को समझने की दिशा में यह पहला कदम होगा। इससे पुराने तारों के फिंगरप्रिंट हासिल करने में मदद मिलेगी। करीब 13.7 अरब साल पहले ब्रह्मांड में हुए बड़े धमाके (बिग बैंग) के बाद अस्तित्व में आए इस तारे की खोज एएनयू के स्काईमैपर टेलीस्कोप के माध्यम से किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 21:05