Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 19:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोताईपेई: ताइवान की एक कंपनी ने मंगलवार को एक खास तरह का हेडफोन लॉन्च करने की घोषणा की जो सिर्फ पोर्नोग्राफी के लिए बनाया गया है। इस ईयरफोन की खूबी के बारे में बताया गया है कि पोर्न फिल्में या अन्य पोर्न सामग्री देखते समय दर्शकों को इसमें ज्यादा आनंद और अधिक संवेदनशील ध्वनि सुनने को मिलेगी जिससे उन्हें ज्यादा मजा आएगा।
विंज कंपनी के मुताबिक पोर्नोग्राफिक इस्तेमाल के लिए `लैडोबी` को दुनिया का पहला डिजाइन किया गया ईयर हेडफोन माना जाता है जो सिर्फ पोर्नोग्राफी का आनंद लेने के मकसद से बनाया गया है।
इस खास तरह के ईयर हेडफोन में आवाज से ज्यादा ध्वनि पर फोकस किया गया है। कंपनी के मुताबिक जब कोई दर्शक इस इयर हेडफोन के सहारे पोर्न फिल्में देख रहा होगा तो महिलाओं की आवाजें बेहद कम वोल्यूम और सुंदर तरीके से कानों में गूंजेगी जबकि मर्दाना आवाजों का वोल्यूम काफी जोरदार और तेज होगा।
इस हेडफोन के जरिए ध्वनि छह चैनलों के जरिए गूंजेगी और हर चैनल का अनुभव बिल्कुल अलग होगा। कंपनी ने इसका दाम 39 यूएस डॉलर रखा है। इसकी ध्वनि की रेंज 15 हर्ड्स से 22 हर्ड्ज तक होगी। विंज कंपनी सेक्स इंडस्ट्री में 2012 से है और सेक्स प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है।
कंपनी का दावा है कि इस ईयर हेडफोन के जरिए पोर्न फिल्मों का मजा ज्यादा वास्तविक और बेहद करीब का आनंद देगा जो 4D जैसा अनुभव देगा। ईयरफोन में छह चैनल 360 डिग्री पर सराउंड साउंड का मजा देंगे जिससे पोर्न फिल्मों या वीडियो को देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।
(तस्वीर के लिए साभार -Winzz)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 17:10