कटे कान को ठीक कर सकते हैं केंचुए!

कटे कान को ठीक कर सकते हैं केंचुए!

कटे कान को ठीक कर सकते हैं केंचुए!न्यूयार्क: भले ही आपके कानों को विश्वास न हो, लेकिन यह सच है कि केंचुए शरीर के कटे अंगों को ठीक कर सकते हैं। अमेरिका में एक 19 वर्षीया युवती के कान एक हादसे में कट गए थे, जिसे केंचुओं की मदद से ठीक किया गया।

युवती पर एक कुत्ते ने हमला किया था, जिसमें उसकी बांह पर हल्की चोट आई थी और बायां कान पूरी तरह कट गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रोड आईसलैंड हॉस्पीटल के प्लास्टिक सर्जन स्टीफन सुल्लिवन ने एक अनोखी तकनीक और विधि का प्रयोग करते हुए युवती के कान का उपचार किया और उसका कान फिर से जगह पर जोड़ दिया।

उपचार के दौरान युवती के ठीक किए गए कान में धमनी द्वारा रक्त संचार शुरू होने के बावजूद रक्त को दोबारा शरीर में भेजने लिए चिकित्सक रक्तनलिका नहीं ढूंढ़ पाए और तब उन्होंने केंचुओं का सहारा लिया।

लाइवसाइंस के अनुसार सुल्लिवन ने कहा कि हमारा शरीर नई धमनियां विकसित करने में सक्षम होता है, इसलिए केंचुओं की जरूरत कुछ ही समय के लिए होती है।

उन्होंने बताया कि केंचुए शरीर में अस्थायी रक्त वाहिका का काम करते हैं, जब तक हमारे अंग अपनी रक्त वाहिका विकसित नहीं कर लेते। यह रिपोर्ट न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 18, 2014, 00:15

comments powered by Disqus