तारापुर परमाणु उर्जा स्टेशन में कल होगा इमरजेंसी अभ्यास

तारापुर परमाणु उर्जा स्टेशन में कल होगा इमरजेंसी अभ्यास

ठाणे : जिले के तारापुर परमाणु उर्जा स्टेशन (टीएपीएस) पर रेडियोधर्मिता की आपात स्थिति में जिले के अधिकारियों की तैयारियों को जांचने के लिए कल आपातकालीन अभ्यास किया जाएगा। टीएपीएस के स्थल निदेशक रवींद्रनाथ ने कहा कि यह अभ्यास नियमन की जरूरत है।

इस अभ्यास में राजस्व विभाग, पुलिस, असैन्य रक्षा, होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग, आरटीओ, कृषि विभाग जैसे राज्य सरकार के विभाग और एजेंसी भी भाग लेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 21:46

comments powered by Disqus