Last Updated: Friday, April 4, 2014, 10:38
पेरिस : यूरोप ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण नुकसान पर निगरानी और आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए डिजाइन किए गए उच्च तकनीक वाले उपग्रहों में से अपने पहले उपग्रह का प्रक्षेपण कर दिया है।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि बादलों को भेद सकने वाले रडार के जरिए पृथ्वी की तस्वीरें लेने के लिए बनाए गए सेंटीनेल-1ए को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 9 बजकर 2 मिनट पर फ्रेंच गुयाना से सोयूज रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया।
सेंटीनेल प्रक्षेपण के 23 मिनट और 24 सेकेंड बाद अलग हुआ। अगले साल इसी श्रृंखला का दूसरा उपग्रह सेंटीनेल-1बी प्रक्षेपित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 10:38