Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 10:34

पणजी : गोवा में बनने वाली विशिष्ट किस्म की शराब फेनी को यदि प्लास्टिक जार में भंडार कर रखा जाता है, तो इससे यह स्प्रिट धीरे-धीरे ‘कैंसरजनक’ हो जाती है जिससे कैंसर हो सकता है।
विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है। काजू व नारियल के स्वाद में उत्पादित फेनी गोवा में काफी लोकप्रिय है। फेनी के भंडारण के लिए प्लास्टिक के कंटेनरों का इस्तेमाल किया जाता है और यह शराब प्लास्टिक की बोतल या जार में बेची जाती है।
एक ऑनकोलोजिस्ट के अनुसार, पीवीसी जार में रखी फेनी को पीने से मुख या रक्त कैंसर होने का खतरा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 10:34