मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार से । For Mars mission Countdown will begin from Sunday

मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार से

मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार से बेंगलुरु : भारत के मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार को शुरू हो रही है जबकि इसरो देश के इस महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में लिए तमाम तैयारियां पूरी कर रहा है।

मार्स ऑरबाइटर अंतरिक्षयान को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (एसएचएआर) से पीएसएलवी-सी25 के माध्यम से 5 नवंबर को अपराह्न 2 बजे कर 36 मिनट पर रवाना किया जाएगा। मार्स ऑरबाइटर के इस अभियान के लिए 56 घंटे से ज्यादा की उलटी गिनती होगी। यह रविवार को सुबह 6 बजे शुरू होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 15:26

comments powered by Disqus