गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स पर हमले का खतरा

गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स पर हमले का खतरा

गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स पर हमले का खतरा नई दिल्ली : साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि लोकप्रिय वेब ब्राउजर्स ‘गूगल क्रोम’ और मोजिला फायरफॉक्स में अनेक कमजोर बिंदू हैं जिनके मार्फत साइबर हमला किया जा सकता है और भारत में इंटरनेट उपयोग करने वालों को अपने कंप्यूटर की कोई उलटी-पलटी कार्रवाई दिखे तो तुरंत कार्रवाई करें।

विशेषज्ञों ने इन वाइरस आधारित संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए इंटरनेट उपयोग करने वालों को इन दोनों बेव ब्रावजर्स के निजी संस्करण को अपग्रेड कराने को कहा है। कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-आईएन) ने देश के ऑनलाइन उपयोक्ताओं को अपने नवीनतम परामर्श में कहा है कि ‘मोजिला फायरफॉक्स’, ‘थंडरबर्ड’ और सीमंकी में कई तरह के कमजोर पहलुओं के बारे में पता चला है। सुरक्षा उपयों को धता बताते हुए दूर बैठा हमलावर इसका इस्तेमाल कर संभावित संवेदनशील सूचना उड़ा सकता कर सकता है। वह कंप्यूटर को अपने काबू में कर सकता है।

सीईआरटी-आईएन भारतीय इंटरनेट जगत में हैकिंग, फिशिंग रोकने और सुरक्षा संबंधी बचाव को दुरूस्त करने के लिए नोडल एजेंसी है। एक साइबर विशेषज्ञ ने कहा, ‘भारतीय ऑनलाइन उपभोक्ताओं के बीच दोनों वेब ब्राउजर्स इंटरनेट सर्फिंग का महत्वपूर्ण साधन है। हाल में असंगति का खुलासा हुआ और उपयोक्ताओं से वर्तमान संस्करण को जल्द अपग्रेड कराने की सलाह दी जाती है। ये गतिविधियां हैकरों की शरारत है अथवा नुकसान पहुंचाने वाला वायरस है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 14:07

comments powered by Disqus