मंगल अभियान पर 2 स्थानों से निगरानी कर रहा भारत

मंगल अभियान पर 2 स्थानों से निगरानी कर रहा भारत

मंगल अभियान पर 2 स्थानों से निगरानी कर रहा भारतश्रीहरिकोटा : भारत के पहले मंगलयान को ले जा रहे प्रक्षेपण यान पर दो स्थानों से निगरानी की जा रही है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रक्षेपण यान को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मंगलवार को प्रक्षेपित किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रक्षेपण यान पर बिआक और पोर्ट ब्लेयर से नजर रखी जा रही है।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-सी25 का प्रक्षेपण अपराह्न् ठीक 2.38 बजे किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 17:27

comments powered by Disqus