मंगल मिशन का प्रक्षेपण एक सप्ताह के लिए टला

मंगल मिशन का प्रक्षेपण एक सप्ताह के लिए टला

मंगल मिशन का प्रक्षेपण एक सप्ताह के लिए टलाबेंगलुरू : भारत के ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ (एमओएम) के प्रक्षेपण को तकरीबन एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। इसरो ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नई तारीख के बारे में फैसला 22 अक्तूबर को किया जाएगा।

एमओएम के प्रक्षेपण का समय 28 अक्तूबर से 19 नवम्बर के बीच कभी भी हो सकता है और इस बारे में फैसला करने के लिए आज का दिन मुकर्रर किया गया था।

इसरो के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, ‘‘एमओएम के प्रक्षेपण की तारीख पर फैसला दक्षिण प्रशांत सागर में खराब मौसम के कारण टाल दिया गया है। जहाज पर लगे संचार टर्मिनल दक्षिण प्रशांत महासागर के अपने रास्ते पर हैं।’’
दो जहाज एससीआई यमुना और एससीआई नालंदा को भारतीय जहाजरानी निगम से लिया गया है ताकि रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष में छोड़े जाने के महत्वपूर्ण समय का अध्ययन किया जा सके। ये जहाज सितंबर के मध्य में विशाखापतनम से दक्षिण प्रशांत सागर के लिए रवाना हो गए थे।

यह जानकारी देते हुए कि उपग्रह और प्रक्षेपण वाहन की सभी प्रणालियां एकदम दुरूस्त हैं, प्रवक्ता ने बताया कि प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड 22 अक्तूबर को एक और दौर की बैठक में एमओएम के प्रक्षेपण की तारीख के बारे में फैसला करेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 22:22

comments powered by Disqus