Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 18:48

चेन्नई : भारत का महत्वाकांक्षी 450 करोड़ रुपये का मंगल ग्रह अभियान पांच नवंबर को शुरू होगा। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के.राधाकृष्णन ने बताया, "मंगल ग्रह अभियान की तिथि पांच नवंबर तय की गई है। इस संबंध में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की हीट शील्ड को बंद कर दिया गया है और बुधवार को उसकी अंतिम जांच की जाएगी।"
दीवाली के शीघ्र बाद इसरो का मंगल ग्रह अभियान शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 18:48