Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 12:32
वाशिंगटन : एक प्रख्यात भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक और अमेरिका के प्रतिष्ठित कारनेजी मेलॅन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुब्रा सुरेश को ‘चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज’ का सदस्य नामित किया गया है। विश्वविद्यालय के बयान में बताया गया कि सुरेश को द्रव्य विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में उल्लेखनीय योगदान के साथ साथ नैनो यांत्रिकी कोशिका संरचना को बीमारी से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है।
चीन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए ‘चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज’ की सदस्यता सर्वोच्च अकादमिक सम्मान के तौर पर मानी जाती है। इस वर्ष केवल नौ विदेशी सदस्यों को इसमें शामिल किया गया है। सुरेश को वैश्विक अनुसंधान परिषद (ग्लोबल रिसर्च काउंसिल) के माध्यम से दुनिया भर में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान पर संवाद का नेतृत्व करने के लिये भी सम्मानित किया गया है। परिषद की सालाना बैठक बीजिंग में मई 2014 में होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 12:32