43 सेकेंड में 95वीं मंजिल पर पहुंचाएगी यह लिफ्ट

43 सेकेंड में 95वीं मंजिल पर पहुंचाएगी यह लिफ्ट

लंदन : दुबई में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा को भूल जाइए। अब नई सनसनी यह है कि चीन में एक ऐसी लिफ्ट बनाई जा रही है जो आपको 95वीं मंजिल तक सिर्फ 43 सेकेंड में पहुंचा देगी। चीन के क्वांगचो में 111 मंजिल की गगनचुंबी इमारत में जापानी कंपनी हिताची दो ऐसी लिफ्ट बना रही है जो 95वीं मंजिल तक 43 सेकेंड में दनदनाती हुई ले जाएगी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लिफ्ट दुनिया की सबसे तेज गति वाली लिफ्ट होगी। इसकी गति 72 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

हिताची के मुताबिक, कंपनी लिफ्ट के निर्माण में ऐसी प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है जो किनारे के कंपन को रोक देगी और लिफ्ट में सवार होने पर हवा के दवाब की वजह से कान बंद होने की शिकायत को भी दूर करेगी।

इस वक्त सबसे तेज गति वाली लिफ्ट ताइपे 101 (पूर्व नाम- ताइपे वर्ल्ड फाइनेंशियल सेंटर) में है। यहां लिफ्ट 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

सीटीएफ भवन का इस वक्त निर्माण किया जा रहा है और यह 2016 में बन जाने की उम्मीद है। इसमें अपार्टमेंट, होटल, कार्यालय वगैरह होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 14:51

comments powered by Disqus