मंगलयान ने 1 लाख किलोमीटर का कक्षा उन्नयन हासिल किया

मंगलयान ने 1 लाख किलोमीटर का कक्षा उन्नयन हासिल किया

मंगलयान ने 1 लाख किलोमीटर का कक्षा उन्नयन हासिल कियाचेन्नई: भारत के मंगलयान ने मंगलवार सुबह सफलतापूर्वक एक लाख किलोमीटर का कक्षा उन्नयन हासिल कर लिया। अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने एक बयान में कहा कि मंगल ग्रह की परिक्रमा करने के लिए भेजे गए यान के चौथे अनुपूरक कक्षा उन्नयन की प्रक्रिया 12 नवंबर (मंगलवार) को भारतीय समयानुसार पांच बजकर तीन मिनट और पचास सेकेंड पर शुरू की गई। अब यान की दूरी धरती से 78,276 किलोमीटर से बढ़कर 1,18,642 किलोमीटर हो गई है।

मंगलयान का वेग 124.9 मीटर प्रति सेकेंड बढ़ा दिया गया है। इसरो की पूर्व निर्धारित योजना में शामिल छह उपायों के अलावा मंगलवार को अतिरिक्त उपाय का प्रयोग किया गया जब सोमवार सुबह यान की कक्षा बढ़ाने की गतिविधि में अड़चन पेश आई। मंगलयान की तकनीकी प्रणाली के संचालन के दौरान ईंधन के मोटरों को बंद कर दिया गया था जिसके कारण सोमवार को यान अपने निर्धारित स्तर तक नहीं पहुंच पाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 08:11

comments powered by Disqus