मंगल अंतरिक्ष यान को रॉकेट से जोड़ा गया: इसरो । Mars space craft now attached to rocket: ISRO

मंगल अंतरिक्ष यान को रॉकेट से जोड़ा गया: इसरो

मंगल अंतरिक्ष यान को रॉकेट से जोड़ा गया: इसरोबेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि भारत के मंगल अंतरिक्ष यान को एक प्रक्षेपण वाहन से जोड़ा गया है। इस वाहन के प्रक्षेपण में करीब एक सप्ताह का विलंब हुआ है।

इसरो के प्रवक्ता देवी प्रसाद कार्णिक ने बताया कि अंतरिक्ष यान को लांचर से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। कल ही यह निर्णय लिया गया था कि मंगल ग्रह के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने वाले अभियान को पोलर सेटेलाइट लांच व्हेकिल (पीएसएलवी-एक्सएल) के जरिए प्रक्षेपित करने का कार्यक्रम टाल दिया गया।

कार्णिक ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण की नयी तिथि का निर्णय मंगलवार को लिया जाएगा। इस अभियान को प्रक्षेपित करने के लिए पहले 28 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच का समय तय किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 10:00

comments powered by Disqus