नासा ने कैद की सूर्य से विशाल उत्सर्जन की तस्वीर

नासा ने कैद की सूर्य से विशाल उत्सर्जन की तस्वीर

वाशिंगटन : नासा की नई सौर वेधशाला ने सूर्य से भारी मात्रा में निकलने वाले सौर उत्सर्जन का पता लगाया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार इस उत्सर्जन के वक्त सौर सामग्री 15 लाख मील प्रति घंटा की रफ्तार से निकली जिसे नौ मई को देखा गया।

यह उत्सर्जन पांच पृथ्वियों जितना चौड़ा तथा साढ़े सात पृथ्वियों जितना ऊंचा नजर आ रहा था। इंटरफेस रिजन इमेजरी स्पेक्ट्रोग्राफ द्वारा देखा गया यह इस तरह का पहला उत्सर्जन है। यह स्पक्ट्रोग्राफ जून, 2013 में सूर्य के पर्यावरण के सबसे निचले स्तर को बिल्कुल सटीक तरीके से देखने के लिए किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 11:17

comments powered by Disqus