मंगल मिशन लांच करने की तैयारी में नासा

मंगल मिशन लांच करने की तैयारी में नासा

वॉशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का `एटलस 5` प्रक्षेपण यान शनिवार को फ्लोरिडा के केप केनेवरल में प्रक्षेपण मंच पर पहुंच गया है।

एमएवीईएन अंतरिक्षयान को मंगलग्रह तक ले जाने के लिए इस प्रक्षेपणयान को सोमवार को छोड़ा जाएगा, जो कि मंगलग्रह के वातावरण का अध्ययन करेगा। 57.3 मीटर लंबाई वाला यह रॉकेट, सोमवार रात 1.28 बजे फ्लोरिडा से छोड़ा जाएगा।

मौसम विज्ञानियों बताया कि इस दिन का मौसम लांचिंग के लिए 60 प्रतिशत अनुकूल है।

द मार्स एटमस्फियर एंड वॉलटिल इवोल्यूशन (एमएवीईएन) अंतररिक्ष यान दस महीनों तक मंगल की एक कक्षा का दौरा करेगा और इससे प्राप्त आंकड़ों से पता लगाया जाएगा कि कैसे और क्यों आज यह ठंडा रेगिस्तान बन गया है।

अभी तक हुए शोध दर्शाते हैं कि मंगल ग्रह पर कभी जल था, लेकिन सूर्य और अन्य कारकों के कारण इसने अपना वातावरण खो दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 22:16

comments powered by Disqus