Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 08:43

वॉशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने शनि ग्रह की एक ऐसी प्राकृतिक तस्वीर जारी की है जिसमें इस ग्रह के अलावा इसके सातों चांद और शनि के छल्लों के साथ-साथ पृथ्वी, शुक्र और मंगल ग्रह भी साफ-साफ नजर आ रहे हैं ।
शनि और उसके उपग्रहों के अलावा पृथ्वी, शुक्र और मंगल ग्रह की यह अनोखी तस्वीर नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान ने ली है । कैसिनी ने ऐसी तस्वीर ली है जिसे देखकर किसी इंसान को लगेगा कि वह अपनी नंगी आंखों से यह नजारा देख रहा है । नासा ने वॉशिंगटन के ‘न्यूजियम’ में यह तस्वीर कल जारी की ।
कैसिनी की छायांकन टीम ने इस विहंगम दृश्य के लिए 141 अलग-अलग कोण से तस्वीरें ली तब जाकर शनि के अलावा इसके सातों चांद और शनि के छल्ले के साथ-साथ पृथ्वी, शुक्र और मंगल ग्रह का भी साफ-साफ नजारा तस्वीर में कैद हो सका । तस्वीर में इस दायरे की चीजें समायी हैं कि पृथ्वी और हमारे चांद के बीच की दूरी इसमें आसानी से कैद हो सकती है ।
बॉल्डर के स्पेस साइंस इंस्टीट्यूट में कैसिनी की छायांकन टीम की प्रमुख कैरोलिन पोर्को ने कहा कि इस एक अनोखे नजारे में कैसिनी ने हमें हैरत से भरे ब्रह्मांड से रूबरू करा दिया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 08:43