Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 14:19

वॉशिंगटन: शोधकर्ताओं ने एक ऐसी नई तकनीक को विकसित किया है जिसके बाद सस्ते और पर्यावरण अनुकूल बायोईंधन को हवाई जहाज के वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। यह ईंधन घास, पेड़-पौधे, लकड़ी के टूकड़े आदि से तैयार किया जा सकेगा। इस तकनीक में चीनी से निकलने वाले विशेष प्रकार के अम्ल का इस्तेमाल होता है।
विश्व के कुछ विश्वविद्यालयों का एक गठित समूह इस प्रयोग पर काम कर रहा था। विमानन क्षेत्र में बायोईंधन के इस्तेमाल को शुरू करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अमेरिका के विस्कोनसिन मेडिसॉन विश्वविद्यालय के रसायनिक और जैविक इंजीनीयरिंग के प्राध्यापक जॉज ह्यूबर इस समूह के प्रमुख हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 14:15