अब सिर्फ 2 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी फिल्म!

अब सिर्फ 2 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी फिल्म!

अब सिर्फ 2 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी फिल्म!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म डाउनलोड करने का आलम यह है कि अब भी घंटों लगता है किसी फिल्म को डाउनलोड करने में। अब यह कहा जा रहा है कि जब 5जी सर्विस लॉन्च होगी तब सिर्फ दो सेकेंड में यानी चुटकी बजाते ही फिल्म को डाउनलोड किया जा सकेगा। 3G और 4G के बाद भारत में अब जल्‍दी ही 5G तकनीक लॉन्‍च की जाने वाली है। इस सर्विस की खास बात यह है कि 5G से लैस मोबाइल फोन 800 एमबी तक की फाइल महज एक सेंकेंड में डाउनलोड कर लेगा।

गौर हो कि अभी मौजूद 4G सेवा में इतनी ही एमबी की फाइल को डाउनलोड करने में 40 सेकेंड का समय लगता है। यानी 5G तकनीक 40 गुना तेजी से काम करेगा जिससे फिल्म चंद सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। इस तकनीक के आने से यूजर को कोई भी फीचर फिल्म डाउनलोड करने में महज दो सेकेंड का समय लगेगा। अमूमन हिन्दी फिल्में 1,500 एमबी की होती हैं, जिसे डाउनलोड करने में 3G सेवा इस्तेमाल करने वालों को 80 सेकेंड का समय लगता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, March 17, 2014, 11:50

comments powered by Disqus